Muzaffarnagar Development Authority
Our Objectives
Master plan Development of the area under development authority
Monitoring & standardizing as per master plan.
Land acquisition and procurement.
Execution of state and central schemes for housing and urban planning.
Map sanctioning and illegal construction monitoring.
Handling judicial and legal matters related to development authority.
About us
मुजफ्फरनगर शहर की स्थापना सन् 1633 ई0 में हुई थी, परन्तु इसे बतौर शहर सन् 1826 ई0 में स्वीकृत किया गया। मुजफ्फरनगर का नाम इस शहर के संस्थापक सैय्यद मुजफ्फर अली खान पर नाम पर रखा गया था। मुजफ्फरनगर का कुल क्षेत्रफल 204.80 वर्ग किलोमीटर है और शहर की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 05 लाख है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का गठन मुजफ्फरनगर शहर के विकास और प्रोन्नति के लिए 21, नवम्बर 1996 को आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-5, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के शासनादेश संख्या- 4518/9-आवास-5-96-गठन/96 द्वारा किया गया था। तत्कालीन शासनादेश में शामली, रामलाख(काॅधला), बुढाना और खतौली कस्बों के अतिरिक्त इनकी सीमा से आसन्न एक-एक किलोमीटर की परिधि में स्थित मुजफ्फरनगर के 17 गाॅव के क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया था। तत्पश्चात् दिनांक 24 अप्रैल,2001 को मुजफ्फरनगर की सीमा मंे आंशिक संशोधन करते हुए “शुक्रताल क्षेत्र” को भी सम्मिलित करते हुए मुजफ्फरनगर विकास क्षेत्र घोषित किया गया। दिनांक 03 मार्च,2003 को आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-6, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा “कैराना नगर पालिका परिषद” के सम्पूर्ण क्षेत्रफल को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की सीमा में सम्मिलित किया गया और 15 अप्रैल,2008 को आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-6, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के शासनादेश संख्या- 1104 द्वारा ग्रामों की संख्या बढ़ाकर 105 कर दी गयी। वर्तमान में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत 84 ग्राम तथा जनपद शामली-कैराना व खतौली, बुढाना, शुकतीर्थ विकास क्षेत्र के अन्तर्गत 21 ग्राम (कुल 105 ग्राम) विकास क्षेत्र की सीमा में सम्मिलित हैं।