मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली में लगभग 09 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को ध्वस्त किया गया तथा लगभग 2000.00 वर्गमी० में निर्मित किये जा रहे व्यवसायिक/आवासीय निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही की गयी।
दिनांक 24.04.2025 को विकास क्षेत्र खतौली में ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही।
25
Apr